Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Friday, May 28, 2021

गीतिका छँद धन्य भारत भूमि

 #गीतिका छंद में एक #गीत


धन्य भारत भूमि जिस की आज ऊँची शान है ।

जिसने आज़ादी दिलाई, वो अमर बलिदान है ।


राजगुरु सुखदेव भी तो, थे भगत के साथ में,

चल रहे थे इंक़लाबी, हाथ थामे हाथ में ।

रंग चोले का बसंती, हो यही अरमान है ।

धन्य भारत भूमि जिस की आज ऊँची शान है ।


पुण्य दिन तेइसवां था मार्च सन इकतीस का ।

उम्र थी बाईस की या, कोई था तेईस का ।

जिस जगह फाँसी हुई थी, तीर्थ वो स्थान है ।

धन्य भारत भूमि जिस की आज ऊँची शान है ।


इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना- 23032021 ( शहीदी दिवस)

शिवपुरी मध्य प्रदेश

No comments:

Post a Comment