Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Friday, May 28, 2021

ग़ज़ल अब नई इक मिसाल रखते हैं

 #अवधेश की ग़ज़ल 

#ग़ज़ल

#अब_नई _इक_मिसाल_रखते_हैं 


अब नई इक मिसाल रखते हैं ।

हम झुकाकर कपाल रखते हैं ।


क्या मिलेगा हमें अदावत से,

दोस्ती को बहाल रखते हैं ।


क्या कहें हम जवाब में इनके,

आप ऐसे सवाल रखते हैं ।


वार करना ज़रा सम्हल कर तुम,

हम भी तलवार ढाल रखते हैं ।


मछलियों के नसीब में फँसना,

सारे मछुआर जाल रखते हैं ।


छोड़ कर वो चले गए हमको,

हम हमेशा मलाल रखते हैं ।


आपके साथ हो गया धोखा,

क्यों नहीं आप ख़्याल रखते हैं ।


इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना- 30102020

शिवपुरी मध्य प्रदेश 

No comments:

Post a Comment