Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Friday, May 28, 2021

प्रियामृतावधेश

 #प्रियामृतावधेश 


डर 

कारण

बड़ा हार का

सांस की जंग में

मौत के व्यापार का

लोगों पर वक्त नहीं है 

आपसी रिश्तों  मे प्यार का 

जिंदगी  हुई बहुत सस्ती यहाँ ।

प्राणवायु जब  हुई महँगी यहाँ ।

सावधानी  रखना जरूरी 

जैसे  दो गज  की   दूरी

मास्क मुँह नाक ढँकना

हाथ साफ रखना 

मन रहे निडर 

कष्ट मिटे 

पल में

हर


इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना- 30042021

शिवपुरी, मध्य प्रदेश

No comments:

Post a Comment