Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Friday, May 28, 2021

ग़ज़ल हमारा दिल जिसे

 #ग़ज़ल #अवधेश_की_ग़ज़ल 


हमारा दिल जिसे भूला नहीं है ।

उसी का ख़्याल भी जाता नहीं है ।


रखे दिल में छुपा कर प्यार कितना,

जुवां पर वो कभी लाता  नहीं है ।


ज़रा बच कर चलो संकरी गली में,

यहाँ माहौल कुछ अच्छा नहीं है ।


अगर टूटे कभी कोई  खिलौना,

कभी तुमको मगर रोना नहीं है ।


पिए थे जाम आँखों से किसी की ,

नशा वो आज  तक उतरा नहीं है ।


तमन्ना है अगर दिल में तेरे कुछ,

उसे तू क्यों कभी कहता नहीं है ।


दिलों को जीतना 'अवधेश' का फ़न,

कमाना और कुछ आता नहीं है ।


इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना- 26032021

शिवपुरी, मध्य प्रदेश

No comments:

Post a Comment