अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस की शुभकामनाएं ।
#कुंडलिया #कुंडलियाँ #अवधेश_की_कुंडलियाँ
माता और पिता कहें, सुन लो बच्चो आज ।
हम सब हिल मिल कर रहें, पूरे हों सब काज ।
पूरे हों सब काज, खुशी से घर भर जाता ।
प्रेम शांति का राज, शत्रु हमसे भय खाता ।
कहते कवि 'अवधेश', यहॉं जो प्यार लुटाता ।
सर्वोत्तम परिवार, संगठित रखती माता ।
इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना- 15052021
शिवपुरी, मध्य प्रदेश
No comments:
Post a Comment