#मनहरण_घनाक्षरी
#आज_रात_महारास
सुगंधित रंग भरे, पुष्प पत्र लताओं से,
गाँव बाग मधुवन ,बगिया सजाएंगे ।
धर के रूप कोई भी, आज घर में आएँगीं,
शरद पूर्णिमा मना, लक्ष्मी को मनाएँगे ।
राग और अलंकार, मधुर-मधुर तान,
मोहित करने वाली, मुरली बजाएंगे ।
आज रात महारास,कृष्ण गोपियों के संग,
धर के अनेक रूप , झूमते रचाएंगे ।
इंजी.अवधेश कुमार सक्सेना-31102020
शिवपुरी मध्य प्रदेश
No comments:
Post a Comment