Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Friday, May 28, 2021

विदाई सेवानिवृति

 #प्रियामृतावधेश

#विदाई #सेवानिवृति 


छिन 

जाते

सबसे ही 

अधिकार सभी

अधिवार्षिकी आयु

हो जाती जब पूरी 

ऑफिस और ऑफिसर भी

छूट जाते सभी झटके में 

जो भी आया है वो जाएगा ।

कर्मों के फल भी वो पाएगा ।

सुखमय होगा भावी जीवन

आगे स्वस्थ रहे तन मन

साथी करें कामना 

विदाई पलों में 

कर्म धर्म पथ 

बढ़े चलें

शुभ हों

दिन


इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना- 30102020

शिवपुरी, मध्य प्रदेश

No comments:

Post a Comment