Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Friday, May 28, 2021

ग़ज़ल सही रास्तों पर चला कीजिए

 #ग़ज़ल #अवधेश_की_ग़ज़ल 


सही रास्तों पर चला कीजिए ।

मुहब्बत सभी से किया कीजिए ।


वतन के लिए जब ज़रूरत पड़े,

ज़रा फ़र्ज़ अपना अदा कीजिए ।


ख़ुदा की इनायत बरसने लगे,

हमारे लिए भी दुआ कीजिए ।


तरक्की बड़ी आपको भी मिले,

किसी से कभी मत जला कीजिए ।


कभी रास्ते में मिलें हम कहीं,

ज़रा मुस्कुरा के  मिला कीजिए 


चमक हैसियत की बढ़ानी अगर,

खिली  धूप में भी तपा कीजिए ।


लगे चोट 'अवधेश' को तो लगे,

छुपा दर्द दिल का हँसा कीजिए ।


इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना- 14032021

शिवपुरी, मध्यप्रदेश

No comments:

Post a Comment