#अवधेश_की_कविता
#विजया_दशमी_शुभ_हो
भाई को जो अपना सब कुछ दे सकता हो ।
गुरु आज्ञा को जो सर माथे पर रखता हो ।
पापा के वचनों को जो पूरा करता हो ।
रघुवीरा के पथ पर जो हर दम चलता हो ।
विजया दशमी शुभ हो मैं उसको कहता हूँ ।
रावण भक्तों से तो मैं दूरी रखता हूँ ।
प्रभु चरणों को अपने मैं मन में धरता हूँ ।
प्रभु भक्तों की सेवा मैं करता रहता हूँ ।
विजय दशमी की बधाई और शुभकामनाएं ।
इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना - 25102020
शिवपुरी मध्य प्रदेश
विजया दशमी 2020
No comments:
Post a Comment