Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Friday, May 28, 2021

ग़ज़ल हमें देख वो मुस्कुराने

 #ग़ज़ल #अवधेश_की_ग़ज़ल 


हमें देख वो मुस्कुराने लगे हैं ।

जमीं वर्फ़ शायद हटाने लगे हैं ।


सताते बहुत थे कभी हम उन्हें पर,

वो कड़वी सी यादें भुलाने लगे हैं ।


हमें जो कभी कुछ समझते नहीं थे,

हमारी ग़ज़ल गुनगुनाने लगे हैं ।


सभी हसरतें रह गईं फिर अधूरी,

वो आए मिले और जाने लगे हैं ।


कभी पास आकर जो पुचकारते थे,

वही दूर जाकर सताने लगे हैं ।


ये मासूम बच्चे जो गोदी में आए,

हमें खिलखिलाकर हँसाने लगे हैं ।


जिन्हें खुश रखा था सभी कुछ गँवा कर,

वो बच्चे ही हमको रुलाने लगे हैं ।


उन्हें क्या पता हम कहाँ तक गए थे,

हमें चाँद छूने जमाने लगे हैं ।


यहाँ रूठकर जो बिना बात बैठे,

ये 'अवधेश' उनको मनाने लगे हैं । 


इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना- 010421

शिवपुरी, मध्य प्रदेश

No comments:

Post a Comment