Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Thursday, September 17, 2020

ग़ज़ल मर्ज़ बढ़ते रहे पुराने भी

 #ग़ज़ल #अवधेश_की_ग़ज़ल #अवधेश_की_शायरी #हिंदुस्तानी_ग़ज़ल #hinfustanigazal


#मर्ज़_बढ़ते_रहे_पुराने_भी ।


मर्ज़ बढ़ते रहे पुराने भी ।

कुछ किया न असर दवा ने भी ।


कर रहे वो नई नई बातें,

हम सुनाते रहे फ़साने भी ।


पाप पे पाप जो किये जाता,

जाए गंगा में वो नहाने भी ।


रूठने पर कभी मनाता था,

वो लगा अब मुझे सताने भी ।


गलतियाँ भी बड़ी बड़ी उनकी,

अब बनाते बड़े बहाने भी ।


इंजी.अवधेश कुमार सक्सेना- 17092020

शिवपुरी मध्य प्रदेश

 


No comments:

Post a Comment