Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Thursday, September 17, 2020

इंजीनियर्स डे पर कविता

 #इंजीनियर #इंजीनियर्स_डे #अभियंता #अभियंता_दिवस #अवधेश_की_कविता 


घर बनाना हो कहीं पर, शोध या विज्ञान है ।

हो मशीनों की जरूरत, या उड़ाना यान है ।

हर कठिन परिकल्पना को, पूर्ण करते हैं सदा,

ज़िन्दगी इंजीनियर से, बन रही आसान है ।


ये गणित के सूत्र जानें, भौतिकी के सार को ।

ये रसायन की क्रिया से, जानते संसार को ।

खोज करके शोध करके, ये बनाते नव नगर,

कर रहे कितना सरल ये, दूर के संचार को ।


आप भी उपयोग करते, वस्तु जो आराम की ।

वो किसी इंजीनियर ने, ही बनाई काम की ।

श्रम लगा तकनीक डाली, तब छुआ है आसमाँ,

ये बढ़ाते हैं प्रतिष्ठा, देश भारत नाम की ।


चाँद मंगल पर पहुँचना, देश का अरमान है ।

युद्ध में हथियार हैं तो, साहसी कप्तान है ।

कृषि कृषक उन्नत करें जब, उपकरण उन्नत मिलें,

इसलिए इंजीनियर का, हर जगह सम्मान है ।


आज संरचना बनीं हैं, बाँध पुल सड़कें भवन ।

अर्थ या फिर वित्त ज्ञानी, कर रहे पूरे सपन ।

मीडिया या फ़िल्म वाले, चाहते तकनीक नव,

सर झुका इंजीनियर को आज करते सब नमन ।


इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना- 15092020

(इंजीनियर्स डे)

शिवपुरी मध्य प्रदेश 

No comments:

Post a Comment