Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Thursday, September 17, 2020

ग़ज़ल जीतना हो अगर युद्ध अधिकार का

 #ग़ज़ल #अवधेश_की_ग़ज़ल #अवधेश_की_शायरी #hindustanigazal #हिंदुस्तानी_ग़ज़ल


#जीतना_हो_अगर_युद्ध_अधिकार_का


जीतना हो अगर युद्ध अधिकार का ।

तब मिलेगा तुन्हें साथ परिवार का ।


लुत्फ़ भी तो लिया था कभी प्यार का,

अब मज़ा भी  चखो आप  तक़रार का ।


और कुछ कर सको या नहीं कर सको,

पूछ लेना कभी हाल बीमार का ।


सीख बिल्कुल सही दे रहे आपको,

थाम लेना कभी हाथ लाचार का ।


हर सुबह शाम में फ़र्क़ कितना दिखा,

वो पलटते रहे पेज अखबार का ।


बेच सकते यहाँ हर नई चीज तुम,

भाँप लोगे अगर मन खरीदार का ।


रोज जाने लगे मंदिरों में सनम,

ये तरीका लिया ढूँढ़  दीदार का ।


इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना- 17002020

शिवपुरी मध्य प्रदेश

No comments:

Post a Comment