Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Thursday, September 24, 2020

ग़ज़ल भागती मुश्किलें और डर देखिए

 #ग़ज़ल #अवधेश_की_ग़ज़ल #अवधेश_की_शायरी #हिंदुस्तानी_ग़ज़ल

#भागती_मुश्किलें_और_डर_देखिए ।


भागती मुश्किलें और डर देखिए ।

माँ करे दुआ तो असर देखिए ।


रूठना छोड़कर मुस्कुराओ जरा,

इक नज़र प्यार से फ़िर इधर देखिए ।


देख मौसम हुआ फ़िर सुहाना बहुत,

साथ उनके किया जब सफ़र देखिए । 


पास उसके रहें डर नहीं है हमें, 

छोड़ वो भी रही सात घर देखिए ।


तुम तरसते रहे देखने को जिसे,

बाद मुद्दत मिले आँख भर देखिए ।


हर तरफ़ आग ही फैलती दिख रही,

देख पाते नहीं हम उधर देखिए ।


ज़िन्दगी आप का नाम ले कट रही,

जान हाज़िर करूँ इक नज़र देखिए ।


इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना-24092020

शिवपुरी मध्य प्रदेश

No comments:

Post a Comment