Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Thursday, September 3, 2020

प्रियामृतवधेश #अवधेश_की_कविता #झूठी_माया #सुंदर_काया

 प्रियामृतवधेश #अवधेश_की_कविता 

#झूठी_माया #सुंदर_काया


छुप

पीछे

किसी ओट

चलाके तीर

मार रहे सबको

दिखा के झूठे स्वप्न

लूट लिया अपनों तक को

कुर्सी पाकर कर रहे  मौज

समझो तो सब झूठी माया है ।

मिट जानी ये सुंदर काया है ।

मत भूलो जो भी बोला है

माहौल बिगड़ने मत दो 

अब ग़लतियाँ मत करो 

व्यवस्था  सुधारो 

अन्यथा हटो

सुनो जरा

सब की

चुप


अवधेश कुमार सक्सेना- 04092020

 


No comments:

Post a Comment