Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Saturday, September 19, 2020

ग़ज़ल नादान मुसाफ़िर को बेख़ौफ़ गुजरने दो

 #ग़ज़ल #अवधेश_की_ग़ज़ल #अवधेश_की_शायरी #हिंदुस्तानी_ग़ज़ल 

#नादान _मुसाफ़िर_को _बेख़ौफ़_गुजरने_दो 


नादान मुसाफ़िर को बेख़ौफ़ गुजरने दो ।

अरमान रखो दिल में हालात बदलने  दो ।


आवाद मुहब्बत है मज़बूत इरादे हैं,

दिलदार बनो दिल के जज़्बात मचलने दो ।


मत रोक लगाना तुम मत टोक लगाना तुम,

सावन को ज़रा खुल के इस बार बरसने दो ।


माँ बाप बुढ़ापे में अशफ़ाक तुम्हारे हैं,

अत्फाल बनो अच्छे उनको न तड़पने दो ।


आकाश बहुत नापा आराम ज़रा करने,

आज़ाद परिंदों को छत पर भी उतरने दो ।


मजबूर हुए हैं वो गमगीन बहुत ज़्यादा,

आगोश भरो उनको मत और सिसकने दो ।


इस पाक मुहब्बत में बेचैन बहुत हैं हम,

दीदार हमें करने मत और तरसने दो ।


इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना-19092020

शिवपुरी मध्य प्रदेश

*अशफ़ाक =सहारा

** अत्फाल= बच्चे

No comments:

Post a Comment