Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Thursday, July 16, 2020

#प्रियामृतावधेश #गरीब

मेरीमौलिक विधा #प्रियामृतावधेश  में कविता 
विधान
मात्राएँ पहली से नौंवी पंक्ति तक बढ़ते क्रम में
2,4,6,8,10,12,14,16,18- 
दसवीं से अठाहरवीं पंक्ति तक घटते क्रम में
18,16,14,12,10,8,6,4,2
पहली और अठाहरवीं पंक्ति तुकांत
नौंवीं और दसवीं पंक्ति तुकांत

#गरीब 

जो 
धरती
का टुकड़ा 
जोत कर यहाँ
रोटी  खाता था
उजाड़ा पीटा उसे
मर गया वो पी के जहर 
छोड़ रोते बिलखते बच्चे
इस व्यवस्था को बदलना होगा ।
राज अपने हाथ करना होगा ।
गरीब को दो गज जमीं नहीं
अमीर को आकाश मुफ़्त
सत्ताईस मंजिल मिले 
रोटी कमाना गलत
धन कमाना सही
उठो गरीबो
पहचानो
तुम क्या
हो ।

अवधेश सक्सेना- 17072020

No comments:

Post a Comment