एक आदमी अपने बेटे से कह रहा था, बेटे तुम्हारी नोकरी चली गयी तो क्या हुआ, फिर मिल जाएगी, डीजल, पेट्रोल 60 से 80 हो गया कोई बात नहीं, विकास के लिए ये जरूरी भी तो है, तुम्हारे दादा जी को उपचार नहीं मिलने से दुनिया छोड़नी पड़ी तो क्या हुआ, उन्हें अब जीकर करना भी क्या था, तुम अपने दोस्त के किसान पिता की हालत की चिंता मत करो और ये मजदूरों, दुकानदारों की भी चिंता बेकार है, ये सब समय के साथ आते-जाते रहने वाली घटनाएं हैं ।
आस पास देखोगे तो ऐसे ही दुखी होते रहोगे, पीजिटिव रहो, मेरी तरह टी वी देखो, अखबार पढ़ो, ये देखो अखबार में सरकार की योजनाओं के वारे में इन विज्ञापनों में सरकार ने बताया है कि उसने जनता के लिए क्या क्या किया है । बिजली का बिल ज्यादा आता है तो बिजली की खपत कम कर लो, घर की पुताई एक साल बाद करा लेंगे, घी से चुपड़ी रोटी तो नुकसान भी करती है, बिना चुपड़ी रोटी खाने में कोई नुकसान नहीं है । फालतू की चिंता करना छोड़ो, हमारा देश कितना विकास कर रहा है, ये देखो, सरकार की नीतियों से आने वाले समय में हर देश वासी को बहुत लाभ होंगे । भरोसा रखो । आज का समाचार पड़ो हमारे देश के महान उद्योगपति मुकेश अम्बानी जी दुनिया के सबसे अमीर 10 लोगों की सूची में छठवें नम्बर पर आ गए हैं, बेटा इन्हीं की बजह से तो हम जैसे करोड़ों देशवासी सस्ते मोबाइल डेटा का उपयोग कर रात दिन मोबाइल चलाते रहते हैं । इन्हीं की बदौलत देश में लाखों लोगों को काम मिल रहा है । उम्मीद रखो ये हमारे देश को बहुत आगे लेकर जाएंगे ।
हमारे लिए आज का दिन गर्व करने का दिन है ।
No comments:
Post a Comment