Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Saturday, April 25, 2020

किसी बीमारी के इलाज के लिए दी जाने वाली दवा के साइड इफेक्ट्स भी होते हैं जो कभी कभी मूल बीमारी से बड़ी बीमारी पैदा कर देते हैं और भारी नुकसान कर जाते हैं इसलिए दवा अनुभवी और प्रशिक्षित विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह पर बतायी हुयी मात्रा में ही ली जानी चाहिए और दवा के असर की निगरानी भी की जानी चाहिए ।
कोविड19 के इलाज के लिए सबसे उपयुक्त दवा अन्य देशों का अनुसरण करते हुए लॉक डाउन के रूप में ली गयी, स्वाभाविक है इसके साइड इफेक्ट्स होने ही थे, साइड इफेक्ट्स के प्रभाव अलग-अलग लोगों के लिए अलग अलग देखने में आ रहे हैं, मोबाइल नेटवर्क वाली कम्पनियों के मालिकों को दुनिया के अमीरों की सूची में ऊपर बढ़ने का मौका मिला, हेल्थ, मेडिकल, फार्मेसी सेक्टर कम्पनियों को लाभ हो रहा है, ऑनलाइन मार्केटिंग वाली कम्पनियों, ओला, उबर कम्पनियों को आगे बहुत लाभ होने वाला है ।
लॉक डाउन के साइड इफेक्ट का दुष्प्रभाव झेलने वाले शासकीय और प्राइवेट कर्मचारी, मजदूर, गरीब, लाचार, असहाय, बीमार,  किसान, छात्र, स्वरोजगारी, छोटे दुकानदार, रेहड़ी ठेले वाले, छोटे व्यापारी जैसे लोगों को झेलना पड़ रहा है ।

No comments:

Post a Comment