Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Friday, April 17, 2020

तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर उनके सम्मान और उनकी याद में मनहरण छंद आधारित एक गीत प्रस्तुत है ।
याद युगों तक रहे दिन ये निर्वाण का ।
1
येवला महाराष्ट्र में, पाण्डुरंग राव घर,
रामचन्द्र जन्म लिए,तात्या प्यारा नाम था ।
ईस्ट इंडिया कम्पनी,तोपखाना रेजिमेंट,
तात्या को न रोक सकीं, छोड़ दिया काम था ।
सत्तावनी विद्रोह की, तात्या ने अगुआई की,
अंग्रेज हैवलॉक से, शुरू किया संग्राम था ।
कानपुर बिठूर से, ग्वालियर में आ गए,
ग्वालियर से सेना ले, काल्पी में विश्राम था ।
2
विंडल अंग्रेज भागा, सेना भी बिखर गयी,
खारी पर कब्ज़ा किया, लक्ष्मी बाई से मिले ।
ह्यूरोज़ से युद्ध में, रानी तात्या जीत गए,
आगे फिर संग्राम में, काल्पी की ओर चले ।
कानपुर चरखारी, झांसी कौंच में लड़े,
ग्वालियर पहुंचे तो, कब्जाए सेना किले ।
ह्यूरोज़ ग्वालियर में, तात्या रानी से आ भिड़ा,
रानी शहीद हो गयीं, तात्या बच निकले ।

3
छापामार युद्ध किया, हड़कंप मचा दिया,
दुर्गम पहाड़ियां थीं, अंग्रेज छका दिए ।
उफनती नदियों में, ऊंची-ऊंची घाटियों में,
भयानक जंगलों में,अंग्रेज दौड़ा दिए ।
टोंक बूंदी भीलवाड़ा, जयपुर में आ गए ।
झालर पाटन यहाँ, तात्या ने कब्ज़ा लिए ।
राजगढ़ व्यावरा से,ईसागढ़ कब्ज़ा लिया,
मुंगावली चंदेरी से, अंग्रेज भगा दिए ।

4
ललितपुर सागर, नागपुर में आ गए,
तात्या की दहशत से, सब घबरा गए,
पचमढ़ी मुलताई, सतपुड़ा की चोटियाँ,
तात्या जहां-जहां गए, अंग्रेज डरा गए ।
आख़िर में पारोंन के, जंगल में छुप गए,
सोते समय धोखे से, तात्या पकड़ा गए ।
शिवपुरी में वीर को, फाँसी पर चढ़ा दिया,
तात्या जी नाम अपना, अमर करा गए ।

5
नमन करते तुम्हें, देशवासी सब यहाँ,
देश पे तुमने किया, बलिदान प्राण का ।
धूल में जो मिला दिया, फिरंगियों का खून था,
आभार हम करते, तुम्हारी कृपाण का ।
स्वतंत्रता संग्राम वो, प्रशस्त तुमने किया,
बीज तुम ही बो गए, राष्ट्र के निर्माण का ।
अठारह अप्रेल ये,देश मनाता ही रहे,
याद युगों तक रहे, दिन ये निर्वाण का ।

6
देश पर मर मिटे, उन शहीदों के लिए,
दिया उनकी याद में,जलना ही चाहिए ।
तात्या की ये वीर गाथा, मानस से कम नहीं,
इसको हर जन को, पढ़ना ही चाहिए ।
शहीदों से प्रेरित हो, सीमाओं की रक्षा करें,
युद्ध की जरूरत हो,  करना ही चाहिए ।
शहीदों के भारत में, परिवार खुश रहें ।
सम्मान उचित इन्हें, मिलना ही चाहिए ।

7
ज्ञान और विज्ञान का, यान और विमान का,
प्रकृति के विधान का, भान होना चाहिए ।
हर देशवासी यहां, भारत का सेवक हो,
गणतंत्र में गण का, मान होना चाहिए ।
जान से प्यारा तिरंगा, संसार में ऊंचा रहे,
तिरंगे के सम्मान का, ध्यान होना चाहिए ।
भारत माँ के चरणों, में झुकाएं शीश सदा,
जन गण मन यहाँ, गान होना चाहिए ।
अवधेश सक्सेना
शिवपुरी मध्य प्रदेश
18042020
वीर शिवाजी की छापामार युद्ध कला की तरह ही
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में तात्या टोपे ने और द्वितीय
स्वतंत्रता संग्राम में आज़ाद हिंद फौज ने छापा मार
युद्ध करके अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर
किया था, ये बात जन-जन तक पहुंचे इसलिए आज
अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर उनके
सम्मान में मेरे द्वारा लिखा गया ये गीत ज्यादा से
ज्यादा शेयर करके देश के लिए प्राण न्योछावर करने
वालों के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट करें ।
धन्यवाद और आभार सहित
अवधेश सक्सेना
शिवपुरी मध्य प्रदेश
9827329102





No comments:

Post a Comment