Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Tuesday, April 7, 2020

गीत
हनुमान जी पर गीत जो तुमको सुनाते हैं ।

सियापत राम के चरणों में अपना सर झुकाते हैं ।
लिखा हनुमान जी पर गीत जो तुमको सुनाते हैं ।

करें हनुमान स्तुति हम हमारे भाग  हैं जागे ।
सिया को ढूंढते जब राम लछमन जा रहे आगे ।

दिखा पर्वत निकट रिशमूक सुग्रीव आते हैं ।

कहा हनुमान से जाओ जरा पूछो कुमारों से,
कहीं  बाली न लाया हो बताना तुम इशारों से ।

बदलकर रूप जब हनुमान जी गुण राम गाते हैं ।

सिया को ढूंढ़ने की बात वो परिचय सहित बोले।
सुने हनुमान ने जब राम से जो राज हैं खोले ।

लिया पहचान तब हनुमान अपना शीश नवाते हैं ।

उठाया राम ने हनुमान को फिर भाव में भरकर ।
गले से भी लगा बोले लखन से तुम मुझे बढ़कर ।

मिलाया राम से सुग्रीव लखन परिचय  बताते हैं ।
अवधेश-08042020







No comments:

Post a Comment