Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Thursday, October 22, 2020

ग़ज़ल नाम है

 #ग़ज़ल #छंद #कोकिला_छंद 

#नाम_है 


दाम है ।

नाम है ।


हाथ में,

काम है ।


ढल रही,

घाम है।


झूमती,

शाम है ।


पक रहा,

आम है ।


खुल रहा,

जाम है ।


प्रेम का,

धाम है ।


साथ में,

राम है ।


यश दशों,

याम है ।


इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना - 13102020

शिवपुरी मध्य प्रदेश

No comments:

Post a Comment