#प्रियामृतावधेश
वो
जिसको
समझा था
हरदम अपना
ज़रूरत पर वही
धोखा दे गया मुझे
जब तक था मतलब उसको
हर काम किया उसने मेरा
कोई किसी का नहीं बिना स्वार्थ ।
छोड़ के आशा करना परमार्थ ।
रखो नहीं किसी से अपेक्षा
रहना नहीं कभी आश्रित
खुद करो अपने काम
सम्बन्ध भुलाओ
छोड़ो उनको
झूठे हैं
अपने
जो
इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना-09102020
शिवपुरी मध्य प्रदेश
No comments:
Post a Comment