Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Thursday, October 22, 2020

माहिया

 #माहिया

1

मंदिर पे तुम आना

इसी बहाने से

तुम दरश दिखा जाना ।


2

बदनाम न हो जाएं 

मिलना छुप-छुप कर

मंदिर पे जब आएं


3

तुम हो थोड़ी मोटी 

ध्यान रखो अपना

कम खाओ तुम रोटी 


4

तुम थोड़े पागल हो

उड़ते ही रहते 

आवारा बादल हो


इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना

शिवपुरी मध्य प्रदेश

No comments:

Post a Comment