Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Monday, August 31, 2020

#ग़ज़ल #तीरगी_जब_इधर_हो_गई

 #ग़ज़ल


#तीरगी_जब_इधर_हो_गई ।


तीरगी जब इधर हो गई ।

रोशनी तब उधर हो गई ।


तंगहाली हुई क्या  इधरज़रा,

अजनबी हर नज़र हो गई ।


आशना तो मिला ही नहीं,

पर कहानी अमर हो गई ।


काम थोड़ा हमें जो मिला,

बस हमारी गुजर हो गई ।


हम भटकते यहां आ गए,

अब यहीं पे बसर हो गई ।


बोझ ढोते रहें ता उमर,

आज टेड़ी कमर हो गई ।


जो कभी था सुहाना सफ़र,

आज मुश्किल डगर हो गई ।


अवधेश कुमार सक्सेना -31082020

शिवपुरी मध्य प्रदेश


No comments:

Post a Comment